सी एम एफ आर आइ में राजभाषा कार्यान्वयन
केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान प्रख्यात अनुसंधान संगठन होने के नाते सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए प्रमुखता देता रहता है. वर्ष 1988 में हिन्दी अनुभाग की स्थापना से लेकर राजभाषा हिन्दी संस्थान का एक अभिन्न अंग है. संस्थान में की जाने वाली राजभाषा गतिविधियों में नाम पट्टों, रबड़ की मोहरों, कर्मचारी सदस्यों के पहचान पत्र, चार्ट, मुख्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रमाण पत्र, विभिन्न कार्यक्रमों के बैनरों का द्विाभाषीकरण; कर्मचारियों का हिन्दी प्रशिक्षण; हिन्दी कार्यशालाओं का नियमित आयोजन; हिन्दी चेतना मास का आयोजन; सी एम एफ आर आइ के 10 क्षेत्रीय एवं अनुसंधान केन्द्रों की राजभाषा गतिविधियों का अनुवीक्षण आदि प्रमुख हैं.
सी एम एफ आर आइ में राजभाषा हिन्दी वैज्ञानिक अनुसंधान कार्यों से जुडी हुई है. संस्थान के अनुसंधान कार्यों का विकीर्णन वैज्ञानिक संगोष्ठियों और अनुसंधान पत्रिकाओं द्वारा देश के सभी भागों में विकीर्णन किया जाता है.
राजभाषा नीति के उत्कृष्ट निष्पादन के लिए संस्थान को गृह मंत्रालय, भारत सरकार का इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का राजर्षि टंडन पुरस्कार और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के राजभाषा शील्ड प्राप्त हुए हैं.
CMFRI bags Rajbhasha Gaurav Puraskar
Dr.Imelda Joseph, Principal Scientist and Head-in-Charge, Mariculture Division and Dr. A. Gopalakrishnan, Director, ICAR- Central Marine Fisheries Research Institute, Kochi CMFRI bagged Rajbasha Gaurav Puraskar 2017-2018 for Non-Hindi Speaking Region for their Hindi article ‘Mariculture technologies for doubling of income of fishermen’ published in CMFRI’s In-House Hindi Magazine‘Matsyagandha’. Dr. Imelda and Dr. A. Gopalakrishnan received the Award fromShri M. Venkaiah Naidu, Hon’ble Vice President of India during the Hindi Day Programme organized at Vigyagn Bhavan, New Delhi on 14th September2018.Shri Rajnath Singh, Union Home Minister, Shri Hansraj Gangaram Ahir, Union Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju, Union Minister of State for Home Affairs also graced the occasion.
केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को राजभाषा गौरव पुरस्कार
संस्थान के डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक और डॉ. इमेल्डा जोसफ, प्रधान वैज्ञानिक को संस्थान की अर्धवार्षिेक हिन्दी गृह पत्रिका ‘मत्स्यगंधा’ में प्रकाशित ‘मछुआरों की आय बढ़ायी जानने के लिए समुद्री संवर्धन प्रौद्योगिकियॉं’ विषयक लेख के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिंदीतर भाषी क्षेत्र की श्रेणी में ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार वर्ष 2017-18’ प्राप्त हुआ. विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हिन्दी दिवस दिनांक 14 सितंबर, 2018 को आयोजित गरिमामय हिन्दी दिवस समारोह में भारत के माननीय उप राष्ट्रपति श्री वेंकय्या नायडु ने पुरस्कार प्रदान किया. श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री, श्री हंसराज गंगाराम अहीर, गृह राज्य मंत्री और श्री किरण रिजीजू, गृह राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित थे।
भाकृ अनु प – केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को राजर्षी टंडनपुरस्कार
भा कृ अनु प - केन्द्रीयसमुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को वर्ष 2017-18केदौरान ‘ग’ क्षेत्र में स्थितसंस्थानों में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट निष्पादन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधानपरिषद का राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुआ. संसथान को यह पुरस्कार 10 वीं बार प्राप्तहो रहा है. भा कृ अनु प के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिनांक 16 जुलाई, 2019 को एन ए एस सीसमुच्चय,नईदिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, सी एम एफ आर आइ औरश्रीमती ई. के. उमा, मुख्य तकनीकी अधिकारी (हिन्दी) ने डॉ. त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भा कृ अनु प सेपुरस्कार प्राप्त किया।
ICAR - Central Marine Fisheries ResearchInstitute bagsRajarshi Tandon Rajbhasha Puraskar
ICAR- Central Marine FisheriesResearch Institute, Kochi bagged Rajarshi Tandon Award (Ist Position) institutedby the ICAR, New Delhi for the excellent implementation of Official Language Policy among the Institutes situated in‘C’ Region for the year 2017-2018. Instituteis getting the Award for the 10th time. Dr.A.Gopalakrishnan, Director, CMFRI and Smt.E.K.Uma, Chief Technical Officer (Hindi) jointly received this prestigiousAward from Dr. Trilochan Mohapatra, Director General of ICAR on the occasion ofICAR Foundation Day Celebration held on 16th July, 2019 at NASCComplex, New Delhi.
राष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठी मेंपुरस्कार
डॉ. षिनोज पी., वरिष्ठ वैज्ञानिकऔर डॉ. मिरियम पॉल श्रीराम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सी एम एफ आर आइने केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचीन मेंदिनांक 11 जुलाई, 2019 को ‘भारतीय अर्थव्यवस्था में मात्स्यिकी का योगदान’ विषय पर आयोजितराष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठी में अपने लेख प्रस्तुत किए। डॉ. षिनोज को उत्कृष्टलेख प्रस्तुतीकरण का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
नीलीअर्थव्यवस्था के लिए समुद्री शैवाल का महत्व राष्ट्रीयवैज्ञानिक हिन्दी वेबिनार
भा कृ अनु प-केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकीअनुसंधान संस्थान, कोच्ची की अनुसंधान गतिविधियों का राष्ट्रीय स्तर परप्रसार करने और वैज्ञानिक क्षेत्र में हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य सेदिनांक 09.03.2021 को नीली अर्थव्यवस्था के लिए समुद्री शैवाल का महत्व परराष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी वेबिनार आयोजित की गयी। वेबिनार की उद्घाटन सभा मेंडॉ. बी. मीनाकुमारी, भूतपूर्व उप महानिदेशक (मा. वि.), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,नई दिल्ली मुख्य अतिथि रही। डॉ. पी. कलाधरन, प्रभारी अध्यक्ष, एफ ई एम प्रभाग एवं वेबिनारके मुख्य आयोजक ने सभा का स्वागत किया। डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, भा कृ अनु प-सीएम एफ आर आइ ने अध्यक्ष के रूप में सभा का संबोधन किया। डॉ. पी. पॉल पांडियन, मात्स्यिकी, पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय, मात्स्यिकीविभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली और डॉ. प्रवीण पी., सहायक महानिदेशक (मा. वि.), भा कृअनु प, नई दिल्ली वेबिनार में सम्मानीय अतिथि थे और उन्होंने सभा का संबोधन किया। श्रीमती सीमा चोपड़ा,निदेशक (राजभाषा), भा कृ अनु प, नई दिल्ली ने आशीर्वचन दिया। श्रीमती ई. के. उमा, मुख्य तकनीकीअधिकारी (हिन्दी अनुवादक) ने कृतज्ञता अदा किया। बेबिनार में सी एम एफ आर आइमुख्यालय एवं क्षेत्रीय केन्द्रों व स्टेशनों तथा अन्य मात्स्यिकी संगठनों केवैज्ञानिकों ने अपने लेख प्रस्तुत किए। वेबिनार में डॉ. पी. के. अशोकन, प्रधानवैज्ञानिक एवं प्रभारी वैज्ञानिक, कालिकट क्षेत्रीय स्टेशन, डॉ. वेंकटेशन वी.,वरिष्ठ वैज्ञानिक, भा कृ अनु प-सी एम एफ आर आइ, कोच्ची और डॉ. रतीशकुमार आर.,वैज्ञानिक, भा कृ अनु प-सी एम एफ आर आइ, कोच्ची ने लेखों के प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकनकिया। डॉ. काजल चक्रवर्ती, प्रधान वैज्ञानिक, भा कृ अनु प-–सीएम एफ आर आइ, कोच्ची और डॉ. अनुज कुमार, वैज्ञानिक, सी आइ एफ टी, कोच्ची को उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरणका पुरस्कार प्राप्त हुए । वेबिनर में भाग लिए वैज्ञानिकों को ई- प्रमाण पत्रप्रदान किए गए ।
National Scientific Hindi Webinar on ‘Seaweeds for Blue Economy’ wasorganized in ICAR – Central Marine Fisheries Research Institute, Kochi on09.03.2021. Dr. B. Meenakumari, Former DDG(FS), ICAR, New Delhi was the ChiefGuest of the inaugural function. Dr. P. Kaladharan, Head in charge, FEMDivision and Chief Organizer of the Webinar welcomed the gathering. Dr. A. Gopalakrishnan, Director, CMFRI delivered presidential address. Dr.P. Paul Pandian, Govt. of India. M/o Fisheries, Animal Husbandry &Dairying, D/o Fisheries, New Delhi andDr. Pravin P., ADG (FS), ICAR, New Delhi delivered speech as Guests of Honourand Smt. Seema Chopra, Director (OL), ICAR, New Delhi delivered felicitationaddress. Smt. E. K. Uma, Chief Technical Officer (Hindi Translator) presentedvote of thanks. Scientists from CMFRI Headquarters andRegional Centres / Stations and other fisheries Organizations presented theirpapers in Hindi during the Webinar. Dr. P. K. Ashokan, Principal Scientist & SIC, CMFRI CalicutRegional Station, Dr. V. Venkatesan, Senior Scientist, ICAR-CMFRI and Dr. R.Ratheeshkumar, Scientist, ICAR-CMFRI evaluated the presentations. Dr. KajalChakarborty, Principal Scientist, MBTD, ICAR- CMFRI and Dr. Anuj Kumar, Scientist,CIFT, Cochin received best presentation awards. E- Certificates were providedto the participants of webinar.
Prizes in National Scientific HindiSeminar
Dr. Shinoj P., Scientist, SEETTDivision of CMFRI awarded Ist Prize in National Scientific Hindi Seminar on thesubject ‘Contribution of Fisheries in Indian Economy’ held at CIFT, Cochin on11.07.2019 for his presentation Contribution on Capture fisheries andMariculture in Indian Economy in Hindi. Visakhapatnam Regional Centre of CMFRIalso bagged prize in Poster presentation during Hindi Seminar conducted byCIFT, Visakhapatnam Centre on 20.07.2019.
हिन्दी पखवाड़ा समारोह 2022
भा कृ अनु प – केन्द्रीय समुद्रीमात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सरकारीकामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से दिनांक 14 से 28 सितंबर 2022 तक विविध कार्यक्रमों के साथ हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया।राजभाषा हिन्दी का प्रयोग बढाने के लिएउत्साहवर्धक वातावरण सृजित करने का आह्वान देनेवाली घोषणा के द्वारा हिन्दी दिवस दिनांकसितंबर 14, 2022 को हिन्दीपखवाड़ा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्रीनरेंद्र सिंह तोमर, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्रीश्री कैलाश चौधरी, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव एवं महानिदेशक, भा कृ अनु,मंत्रीमंडल सचिव श्री राजीव गौबा केप्रेरणाप्रद सन्देश के पोस्टर नोटीस बोर्ड पर प्रदर्शित किए गए। हिन्दी पखवाड़ासमारोह के दौरान हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन, हिन्दी स्मृतिपरीक्षा, हिन्दी लेखन, हिन्दी नारा लेखन और हिन्दी टंकण प्रतियोगिताएं आयोजित कीगयीं। बोलचाल की हिन्दी विषय पर हिन्दी कार्याशाला दिनांक 27 सितंबर 2022 कोआयोजित की गयी। संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी अभिरुचि सेप्रतियोगिताओं में भाग लिया।
राजभाषा प्रतिज्ञा
इस दौरान विविध कार्यक्रम, जो कि हिन्दीस्मृति परीक्षा, हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन, हिन्दी लेखन, हिन्दी शीर्षक लेखन प्रतियोगिताएंआयोजित की गयीं। ‘ई-आफिस में हिन्दी टिप्पणियॉं’ विषय पर हिन्दी कार्यशाला ऑनलाइनतरीके से आयोजित की गयी। संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी रूचि सेप्रतियोगिताओं में भाग लिया।
समापन कार्यक्रम
हिन्दी पखवाड़ा समारोह का समापन कार्यक्रम सी एम एफ आर आइ के प्लेटिनम जयन्ती हॉलमें दिनांक 30 सितंबर, 2022 को आयोजित किया गया। डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, सी एमएफ आर आइ कार्यक्रम में अध्यक्ष रहे। श्री हरीश नायर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (व.ग्रे.), श्री प्रशांत कुमार, नियंत्रक और डॉ. विपिनकुमार वी. पी., प्रधान वैज्ञानिक एवं सी एम एफ आर आइमनोरंजन क्लब का अध्यक्ष भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। संस्थान को भारतीय कृषिअनुसंधान परिषद के समग्र संस्थानों के बीच तृतीय और मात्स्यिकी संस्थानों के बीचप्रथम स्थान प्राप्त करने के अवसर पर निदेशक डॉ. ए. गोपालकृष्णन ने सभीकार्मिकों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं और हिन्दी में मूल कामकरने की प्रोत्साहन योजनाओं (भारत सरकार एवं सी एम एफ आर आइ योजना) के विजेताओं कोपुरस्कार प्रदान किये गए। संस्थान में सभी महीनों में आयोजित किए जाने वाले माहिककार्यक्रमों और हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए पीएम ई सेल को राजभाषा रॉलिंग ट्रोफी प्रदान की गयी।संस्थान के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों/स्टेशनों में भी विविध कार्यक्रमों के साथहिन्दी सप्ताह/पखवाड़े का आयोजन किया गया।
Hindi Fortnight Celebration 2022
Witha view to encourage staff members to do their work in Hindi and in order topropagate and promote the use of Hindi language, Hindi Fortnight was observed in theInstitute from 14th to 28th September, 2022 withvarious programmes. Hindi Fortnight celebration was started on Hindi Day 14thSeptember by giving announcement for creating enthusiasmfor doing work in Hindi. On this occasion messages of Shri. Amit Shah, Hon’bleMinister of Home Affairs, Shri. Narendra Singh Tomar, Hon’ble Minister ofAgriculture & Farmers’ Welfare, Shri. Kailash Choudhary, Hon’ble State Ministerfor Agriculture & Farmers’ welfare, Dr. Himanshu Pathak, Secretary (DARE)& Director General, ICAR, Shri. Rajiv Gauba, Cabinet Secretary, Govt. ofIndia were displayed as posters in Notice Board.During the Hindi FortnightCelebration, competitions such as Hindi Noting & Drafting, Hindi MemoryTest, Hindi writing, Hindi Slogan writing & Hindi Typing were conducted. Hindi Workshop on Spoken Hindiand Official Hindi was conducted during the period. Officers and staff membersof the Institute attended the programmes with more enthusiasm.
Valedictory Function
The valedictory function of Hindi Fortnight was held on 30th September 2022 at Platinum jubilee Hall of Institute.Dr. A. Gopalakrishnan, Director, CMFRI presided over the valedictory function. Shri.Hareesh Nair, Chief Administrative Officer (Sr.Grade), Shri. Prashant Kumar, Comptroller,CMFRI and Dr. Vipin Kumar, Principal Scientist & President of CMFRIRecreation Club attended the function. Prizes were distributed to the winnersof competitions and Hindi Incentive Schemes (Govt. of India &CMFRI Scheme) for doing original work in Hindi.
हिन्दी कार्यशाला
संस्थान के राजभाषाकार्यान्वयन कार्यक्रमों में प्रमुख है हिन्दी कार्यशाला का आयोजन। संस्थान में कार्मिकों के बीच हिन्दी बोलने का हिचक दूरकरने के लिए बोलचाल की हिन्दी को बल देते हुए हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।हिन्दी पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों को हिन्दी में काम करने का प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दिनांक 27 सितंबर, 2022 को ‘कार्यालयीन हिन्दी औरबोलचाल की हिन्दी’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी। श्रीमतीलीना टी. पी., राजभाषा अधिकारी, भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण, कोच्ची ने कक्षा कासंचालन किया। संस्थान मुख्यालय के कर्मचारियों ने बड़ी उत्सुकता से कार्यशाला में भागलिया।
Hindi Workshop
Hindi Workshop is beingconducted in the Institute regularly in the Institute in every Quarter. Inorder to remove the hesitation to speak in Hindi and to encourage staff membersof the Institute to speak Hindi and to do more and more work in Hindi, aWorkshop on ‘Official Hindi and Spoken Hindi’ was conducted on 27thSeptember 2022. Smt. Leena T.P., Official Language Officer, Fishery Survey of India,Kochi conducted the class. Staff members attended the Workshop with veryenthusiasm.
हिन्दी पखवाड़ा समारोह का उद्घाटनकार्यक्रम दिनांक 15 सितंबर, 2022 को पूर्वाह्न 11.30 बजे आयोजित किया गया। मंडपम क्षेत्रीयकेंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रभारी अध्यक्ष एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति केअध्यक्ष डॉ. जी. तमिलमणी, कार्यक्रम के अध्यक्ष थे। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकडॉ. एम. शक्तिवेल ने स्वागत भाषण दिया। वरिष्ठ तकनीकी सहायक (हिन्दी अनुवादक)श्रीमती के. एम. प्रिया ने वर्ष 2021-2022 की हिन्दी रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रभागीयरेलवे प्रबंधक का कार्यालय, मदुरै केराजभाषा अधिकारी श्री ए. श्रीनिवासन ने हिन्दी पखवाड़ा समारोह काउद्घाटन किया । वरिष्ठ तकनीकी सहायक (हिन्दी अनुवादक) एवं राजभाषा कार्यान्वयनसमिति के सदस्य सचिव श्रीमती के.एम. प्रिया ने धन्यवाद अदा किया।
हिन्दीकार्यशाला
मंडपम क्षेत्रीय केंद्र में दिनांक15 सितंबर, 2022 को अपराह्न 12.30 बजे "राजभाषा के लिए संवैधानिकप्रावधान" विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी। श्री ए. श्रीनिवासन, प्रभागीय रेलवे प्रबंधक का कार्यालय, मदुरै केराजभाषा अधिकारी ने कक्षा का संचालन किया। केंद्र के वैज्ञानिकों औरकार्मिकों ने बड़ी रुच से कार्यशाला में भाज लिए।
प्रतियोगिताएँ
हिन्दी पखवाड़ासमारोह के अवसर पर मंडपम क्षेत्रीय केन्द्रके वैज्ञानिकों एवं कार्मिकों के लिए कई प्रतियोगिताएंआयोजित की गयीं ।
दिनांक समय विषय
16.09.2022 03.00 बजे हिन्दी लिप्यंतरण
20.09.2022 03.00 बजे हिन्दी निबन्ध लेखन
21.09.2022 03.00 बजे हिन्दी टिप्पणी और मसौदा लेखन
22.09.2022 03.00 बजे हिन्दी तकनीकी शब्दावली
23.09.2022 03.00 बजे हिन्दी पाठन
केन्द्र के कार्मिकों के बच्चों के लिए दिनांक 17.09.2022 को हिन्दीस्मृति परीक्षा, हिन्दी पाठन, हिन्दी शब्दखेल आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित कीगयीं। प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए अलग – अलग प्रतियोगिताएँआयोजित की गयीं। चौदह बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिए।
समापन समारोह
हिन्दी पखवाड़ा कासमापन कार्यक्रम दिनांक 27.09.2022 को अपराह्न 3.00 बजे आयोजित किया गया । मंडपम क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठवैज्ञानिक एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ. जी. तमिलमणी, कार्यक्रमके अध्यक्ष थे । श्री सामुअल राजा, पुस्तकालय अध्यक्ष, केन्द्रीय विद्यालय, मंडपम कैंप,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। डॉ. एल. रम्या, वैज्ञानिक एवं राजभाषा कार्यान्वयनसमिति के सदस्य ने सभा का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण मेंहिन्दी भाषा के महत्त्व के बारे में व्यक्त किया । इसके बाद प्रतियोगिताओं में भागलिए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रीमती के. एम. प्रिया, वरिष्ठ तकनीकीसहायक (रा भा) एवं सदस्य सचिव (रा भा का स) ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Hindi FortnightCelebration- 2022
Tocommemorate the historic event of adopting Hindi as Official Language of theUnion on 14th September 1949, Hindi Week Celebrations are being carriedout in the Central Government offices. Hindi Fortnight Celebrations for the year 2022 was conductedat the Mandapam Regional Centre of ICAR - CMFRI from 14th September,2022 to 28th September, 2022. In this connection, various programmesand competitions were organized for our staff and their wards.
Inaugural Function
The inaugural function was held on 15.09.2022 at 11.30 AM. The function waspresided over by Dr. G. Tamilmani, Head-in-Charge and the Chairman, OLIC ofMandapam Regional Centre. Dr. M. Sakthivel, Senior Scientist delivered the welcomeaddress. Smt. K.M. Priya, Senior Technical Assistant(Hindi Translator) presented the Hindi Implementation activitiesReport for the year 2021-2022. The ChiefGuest, Shri A. Sreenivasan, Rajbhasha Adhikari, Divisional Railway ManagersOffice, Madurai inaugurated the Hindi Fortnight Celebrations. He explainedabout the importance of official language Hindi in his inaugural address. Theinaugural function concluded with words of gratitude by Smt. K.M. Priya, SeniorTechnical Assistant (Hindi Translator) & Member Secretary, OLIC MandapamRegional Centre.
Hindi Workshop
In the context of Hindi Pakhwada Celebrations, 2022, a workshopwas organized on 15.09.2022 at 12.30 pm on the topic "ConstitutionalProvisions for the Official Language” and Shri A. Sreenivasan, RajbhashaAdhikari, Divisional Railway Managers Office, Madurai delivered the lecture.About 10 Scientists and 42 employees of the center actively participated in theworkshop.
Competitions conducted
In connection with the Hindi FortnightCelebrations the following competitions were conducted for the staff membersfrom 16.09.2022 to 23.09.2022. Scientists, Technical Staff, Administrativestaff, Skilled Supporting Staff from various divisions and sections participatedin the competitions.
Date Time Subject
16.09.2022 03.00 pm Hindi Transliteration
20.09.2022 03.00pm HindiEssay Writing
21.09.2022 03.00pm HindiNoting and Drafting
22.09.2022 03.00 pm Hindi Technical Terminology
23.09.2022 03.00 pm HindiReading
On the occasion of Hindi Fortnightcelebrations, competitions like Hindi Memory Test, Hindi Word Game, Hindi Readingetc., were organized for the wards of the employees of the centre on 17.09.2022.Separate competitions were organized for the children of Primary and Secondaryclasses. Fourteen children participated in the competitions.
Valedictory Function
The Valedictory function of Hindi FortnightCelebrations was held on 27.09.2022 at 03.00 pm in the Conference Hall. It was presided over by Dr. G. Tamilmani, SeniorScientist & HIC and the Chairman, OLIC of Mandapam Regional Centre. Dr. L.Remya, Scientist delivered the welcome address.The Chief Guest of the Valedictory Function was Shri SamuelRaja, Librarian, Kendriya Vidyalaya, Mandapam Camp. In his presidential address, Dr. G.Tamilmani, HIC appreciated the progress made in Hindi implementation at thiscentre and congratulated the winners of the competitions. He also requested theScientists, Technical officers and Administrative staff to implement theofficial language in their official work. In the Valedictory address, the ChiefGuest, Shri. Samuel Raja, Librarian, Kendriya Vidyalaya, Mandapam Camp, explainedthe benefits of knowing Hindi language. Cash prizes and certificates weredistributed by the Chief Guests to the winners of the competitions. Specialcash award was also given to the employees who were using official language in theirofficial work. The valedictory function ended with vote of thanks by Mrs. K.M.Priya, Senior Technical Assistant (Hindi Translator) and Member Secretary ofOfficial Language Implementation Committee.
हिन्दी पखवाड़ा समारोह – मद्रास क्षेत्रीय स्टेशन
हिन्दी को संघ की राजभाषा के रूपमें स्वीकारने की महत्वपूर्ण घटना को याद दिलाने और हिन्दी के प्रयोग कोप्रोत्साहित किए जाने के लिए भा कृ अनु प- सी एम एफ आर आइ मद्रास क्षेत्रीय स्टेशन,चेन्नई में दिनांक 14 सितंबर 2022 से 27 सितंबर 2022 तक विविध कार्यक्रमों के साथहिन्दी पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्मिकों, अध्येताओं, यंग प्रफशनलोंके लिए उनकी योग्यता के अनुसार (उच्च स्तर एवं निम्न स्तर) सुलेख, श्रुत लेखन, अनुवाद,हिन्दी में नंबर और हिन्दी गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं । श्री नवीन कुमारझा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, भा कृ अनु प- सी आइ बी ए, चेन्नई मुख्य अतिथि थे औरविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए ।
With a view to commemorate the event of adopting Hindias Official Language of the Indian Union and to encourage the use of Hindi, theOfficial Language Implementation Committee (OLIC) of Madras Regional Station of ICAR-CMFRI,Chennai celebrated Hindi Fortnight from 14/09/2022 to 27/09/2022. TheScientist-in-Charge inaugurated and highlighted the importance of Hindi usagein official communication. Competitions like copy writing, dictation,translation, numbers in hindi and singing were conducted for the staff members,scholars and young professionals of the centre according to their level ofcompetence (lower and higher level). The valedictory function was held on24.9.2022. Shri. Navin Kumar Jha, Chief Administrative Officer, ICAR-CIBA,Chennai graced the occasion as Chief Guest and distributed prizes to thewinners of different competitions.