सी एम एफ आर आइ में राजभाषा कार्यान्वयन
केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान प्रख्यात अनुसंधान संगठन होने के नाते सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए प्रमुखता देता रहता है. वर्ष 1988 में हिन्दी अनुभाग की स्थापना से लेकर राजभाषा हिन्दी संस्थान का एक अभिन्न अंग है. संस्थान में की जाने वाली राजभाषा गतिविधियों में नाम पट्टों, रबड़ की मोहरों, कर्मचारी सदस्यों के पहचान पत्र, चार्ट, मुख्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रमाण पत्र, विभिन्न कार्यक्रमों के बैनरों का द्विाभाषीकरण; कर्मचारियों का हिन्दी प्रशिक्षण; हिन्दी कार्यशालाओं का नियमित आयोजन; हिन्दी चेतना मास का आयोजन; सी एम एफ आर आइ के 10 क्षेत्रीय एवं अनुसंधान केन्द्रों की राजभाषा गतिविधियों का अनुवीक्षण आदि प्रमुख हैं.
सी एम एफ आर आइ में राजभाषा हिन्दी वैज्ञानिक अनुसंधान कार्यों से जुडी हुई है. संस्थान के अनुसंधान कार्यों का विकीर्णन वैज्ञानिक संगोष्ठियों और अनुसंधान पत्रिकाओं द्वारा देश के सभी भागों में विकीर्णन किया जाता है.
राजभाषा नीति के उत्कृष्ट निष्पादन के लिए संस्थान को गृह मंत्रालय, भारत सरकार का इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का राजर्षि टंडन पुरस्कार और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के राजभाषा शील्ड प्राप्त हुए हैं.
केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को राजभाषा गौरव पुरस्कार
संस्थान के डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक और डॉ. इमेल्डा जोसफ, प्रधान वैज्ञानिक को संस्थान की अर्धवार्षिेक हिन्दी गृह पत्रिका ‘मत्स्यगंधा’ में प्रकाशित ‘मछुआरों की आय बढ़ायी जानने के लिए समुद्री संवर्धन प्रौद्योगिकियॉं’ विषयक लेख के लिए राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिंदीतर भाषी क्षेत्र की श्रेणी में ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार वर्ष 2017-18’ प्राप्त हुआ. विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हिन्दी दिवस दिनांक 14 सितंबर, 2018 को आयोजित गरिमामय हिन्दी दिवस समारोह में भारत के माननीय उप राष्ट्रपति श्री वेंकय्या नायडु ने पुरस्कार प्रदान किया. श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री, श्री हंसराज गंगाराम अहीर, गृह राज्य मंत्री और श्री किरण रिजीजू, गृह राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित थे।
भाकृ अनु प – केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को राजर्षी टंडनपुरस्कार
भा कृ अनु प - केन्द्रीयसमुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को वर्ष 2017-18केदौरान ‘ग’ क्षेत्र में स्थितसंस्थानों में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट निष्पादन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधानपरिषद का राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुआ. संसथान को यह पुरस्कार 10 वीं बार प्राप्तहो रहा है. भा कृ अनु प के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिनांक 16 जुलाई, 2019 को एन ए एस सीसमुच्चय,नईदिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, सी एम एफ आर आइ औरश्रीमती ई. के. उमा, मुख्य तकनीकी अधिकारी (हिन्दी) ने डॉ. त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भा कृ अनु प सेपुरस्कार प्राप्त किया।
नीलीअर्थव्यवस्था के लिए समुद्री शैवाल का महत्व राष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी वेबिनार
भा कृ अनु प-केन्द्रीयसमुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, कोच्ची की अनुसंधान गतिविधियों का राष्ट्रीय स्तरपर प्रसार करने और वैज्ञानिक क्षेत्र में हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्यसे दिनांक 09.03.2021 को नीली अर्थव्यवस्था के लिए समुद्री शैवाल का महत्व पर राष्ट्रीय वैज्ञानिकहिन्दी वेबिनार आयोजित की गयी। वेबिनार की उद्घाटन सभा में डॉ. बी. मीनाकुमारी,भूतपूर्व उप महानिदेशक (मा. वि.), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली मुख्यअतिथि रही। डॉ. पी. कलाधरन, प्रभारी अध्यक्ष, एफ ई एम प्रभाग एवं वेबिनार के मुख्यआयोजक ने सभा का स्वागत किया। डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, भा कृ अनु प-सी एम एफआर आइ ने अध्यक्ष के रूप में सभा का संबोधन किया। डॉ. पी. पॉल पांडियन, मात्स्यिकी,पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय, मात्स्यिकी विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली और डॉ.प्रवीण पी., सहायक महानिदेशक (मा. वि.), भा कृ अनु प, नई दिल्ली वेबिनार में सम्मानीय अतिथि थे और उन्होंने सभा का संबोधन किया। श्रीमती सीमा चोपड़ा,निदेशक (राजभाषा), भा कृ अनु प, नई दिल्ली ने आशीर्वचन दिया। श्रीमती ई. के. उमा, मुख्य तकनीकी अधिकारी(हिन्दी अनुवादक) ने कृतज्ञता अदा किया। बेबिनार में सी एम एफ आर आइ मुख्यालय एवंक्षेत्रीय केन्द्रों व स्टेशनों तथा अन्य मात्स्यिकी संगठनों के वैज्ञानिकों ने अपनेलेख प्रस्तुत किए। वेबिनार में डॉ. पी. के. अशोकन, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारीवैज्ञानिक, कालिकट क्षेत्रीय स्टेशन, डॉ. वेंकटेशन वी., वरिष्ठ वैज्ञानिक, भा कृ अनुप-सी एम एफ आर आइ, कोच्ची और डॉ. रतीशकुमार आर., वैज्ञानिक, भा कृ अनु प-सी एम एफआर आइ, कोच्ची ने लेखों के प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन किया। डॉ. काजल चक्रवर्ती, प्रधानवैज्ञानिक, भा कृ अनु प-–सी एम एफ आर आइ, कोच्ची और डॉ. अनुज कुमार, वैज्ञानिक, सीआइ एफ टी, कोच्ची को उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण का पुरस्कार प्राप्त हुए । वेबिनर में भाग लिएवैज्ञानिकों को ई- प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
राष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठी मेंपुरस्कार
डॉ. षिनोज पी., वरिष्ठ वैज्ञानिक और डॉ.मिरियम पॉल श्रीराम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सी एम एफ आर आइ ने केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकीसंस्थान, कोचीन में दिनांक 11जुलाई, 2019 को ‘भारतीय अर्थव्यवस्था में मात्स्यिकी का योगदान’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठीमें अपने लेख प्रस्तुत किए। डॉ. षिनोज को उत्कृष्ट लेख प्रस्तुतीकरण का प्रथमपुरस्कार प्राप्त हुआ।
हिन्दी पखवाड़ा समारोह 2021
भा कृ अनु प-केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, कोच्ची मेंसभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सरकारी कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रतिजागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से दिनांक 14 से22 सितंबर2021 तकविविध कार्यक्रमों के साथ हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। वर्तमान कोविड-19 केपरिप्रेक्ष्य में राजभाषा विभाग, नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए का. ज्ञा. सं. 11034/ 07/ 2021- रा.भा. (नीति) दिनांक 10 अगस्त, 2021 के अनुसार प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।
राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढाने केलिए एक उत्साहवर्धक वातावरण सृजित करने का आह्वान देते हुए घोषणा के द्वारा दिनांक14सितंबर, 2021 हिन्दी दिवस को हिन्दीपखवाड़ा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्रीनरेंद्र सिंह तोमर का प्रेरणाप्रद सन्देश पोस्टर के रूप में नोटीस बोर्ड परप्रदर्शित किया गया। संविधान द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने के लिएराजभाषा विभाग द्वारा जारी राजभाषा प्रतिज्ञा लिया गया। डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, सी एम एफ आर आइ कीउपस्थिति में संस्थान मुख्यालय के कार्मिकों ने वर्चुअल रूप से राजभाषा प्रतिज्ञाली ।
राजभाषा प्रतिज्ञा
इस दौरान विविध कार्यक्रम, जो कि हिन्दीस्मृति परीक्षा, हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन, हिन्दी लेखन, हिन्दी शीर्षक लेखन प्रतियोगिताएंआयोजित की गयीं। ‘ई-आफिसमें हिन्दी टिप्पणियॉं’विषय पर हिन्दी कार्यशाला ऑनलाइनतरीके से आयोजित की गयी। संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी रूचि सेप्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के दृश्य
राजभाषाविभाग के निदेशानुसार विगत वर्ष की भांति हिन्दी भाषा के कुछ प्रमुख सूक्तियों केस्टैंडी और डिजिटल डिस्प्ले बनाए और प्रदर्शित किए गए. संस्थान मुख्यालय केप्रवेशन द्वार में प्रदर्शित स्टैंडी और डिजिटल डिस्प्ले कार्मिकों को हिन्दी मेंअधिक से अधिक सरकारी कार्य करने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन दिया.
संस्थान मुख्यालय के प्रवेशन द्वार परप्रदर्शित स्टैंडी
समापन समारोह
हिन्दी पखवाड़ा समारोह का समापनकार्यक्रम दिनांक 06 अक्तूबर, 2021 को आयोजितकिया गया। डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, सी एम एफ आर आइ की अध्यक्षता में समापनसमारोह का आयोजन किया। श्री प्रशांत कुमार, मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी, सी एमएफ आर आइ भी समापन समारोह में उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं और प्रोत्साहन योजना मेंभाग लिए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक अंकप्राप्त निदेशक सेल को राजभाषा रॉलिंग ट्रोफी प्रदान की गयी।
पुरस्कारवितरण
राजभाषारॉलिंग ट्रोफी
हिन्दी कार्यशाला
संस्थान के राजभाषा कार्यान्वयन कार्यक्रमोंमें प्रमुख है हिन्दी कार्यशाला का आयोजन. हर तिमाही में एक हिन्दी कार्यशाला काआयोजन किया जाता है। इस अवधि के दौरान कर्मचारियों को हिन्दी में काम करने का प्रोत्साहनदेने और आसानी से ई- आफिस में संबंधित सहायकों के स्तर पर हिन्दी टिप्पणियों केप्रयोग के संबंध में जानकारी प्रदान करने उद्देश्य से दिनांक 29 सितंबर, 2021को हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गयी । कोविड – 19 के परिप्रेक्ष्य में कार्यशाला ऑनलाइन तरीके सेआयोजित की गयी । संस्थान मुख्यालय के कर्मचारियों ने बड़ी उत्सुकता से कार्यशालामें भाग लिया । कार्यशाला के बाद संबंधित सहायकों के स्तर पर हिन्दी टिप्पणियों कीसूची कार्मिकों को ई- मेल में प्रदान किया गया ।
ऑनलाइन कार्यशाला का दृश्य
नगरराजभाषा कार्यान्वयन समिति संयुक्त हिन्दी समारोह 2019
कोच्ची नगर राजभाषाकार्यान्वयन समिति के संयुक्त हिन्दी समारोह 2019 के संदर्भ में हिन्दी गीतप्रतियोगिता दिनांक 25 नवंबर, 2019 को सी एम एफ आर आइ मेंआयोजित की गयी। कोच्ची न रा का स के सदस्य संगठनों से कई कार्मिकों ने इसप्रतियोगिता में भाग लिया। संयुक्त हिन्दी समारोह 2019 में सी एम एफ आर आइ को दोपुरस्कार - हिन्दी गीत प्रतियोगिता में श्रीमती वन्दना वी.,तकनीकी सहायक (हिन्दी अनुवादक) को प्रथम और डॉ. जे.जयशंकर, प्रधान वैज्ञानिक और श्रीबिनोय भास्करन, तकनीकीसहायक को हिन्दी प्रश्नोत्तरी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
कर्मचारियों को हिन्दी में काम करने को प्रोत्साहितकरने के उद्देश्य से निदेशक महोदय ने संस्थान में आयोजित तिमाही बैठक में यह सुझावदिया कि हर महीने में एक कार्यक्रम या प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इस दिशा मेंअक्तूबर, नवंबर और दिसंबर, 2019 महीनोंके दौरान क्रमश: हिन्दी वार्तालाप, हिन्दी समाचार वाचन और हिन्दी भाषण प्रतियोगिताएंआयोजित की गयीं। कार्मिकों ने बड़ी अभिरुचि से इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
राजभाषानिरीक्षण
भा कृ अनु प, नईदिल्ली द्वारा निरीक्षण
डॉ.पी. प्रवीण, सहायकमहानिदेशक (समुद्री मात्स्यिकी), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने दिनांक23 अक्तूबर 2019 को सी एम एफ आर आइ मुख्यालय, कोचीन और दिनांक 07दिसंबर 2019 को मंडपम क्षेत्रीय केन्द्र में राजभाषा कार्यान्वयन की गतिविधियों कानिरीक्षण किया।
श्री एम. एल. गुप्ता, उपनिदेशक (रा भा) और श्री मनोज कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (हिन्दी) ने दिनांक 17दिसंबर 2019 को सी एम एफ आर आइ मांगलूर अनुसंधान केन्द्र में राजभाषा कार्यान्वयनकी गतिविधियों का निरीक्षण किया।