Indian Council of Agricultural Research
CENTRAL MARINE FISHERIES RESEARCH INSTITUTE
  • TOLIC Awards
  • Rajarshi Tandon Puraskar
  • Official Language Workshop 2018
  • TOLIC Award - Karwar RC of CMFRI

Home Official Language

सी एम एफ आर आइ में राजभाषा कार्यान्‍वयन

केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्‍थान प्रख्‍यात अनुसंधान संगठन होने के नाते सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन के लिए प्रमुखता देता रहता है. वर्ष 1988 में हिन्‍दी अनुभाग की स्‍थापना से लेकर राजभाषा हिन्‍दी संस्‍थान का एक अभिन्‍न अंग है. संस्‍थान में की जाने वाली राजभाषा गतिविधियों में नाम पट्टों, रबड़ की मोहरों, कर्मचारी सदस्‍यों के पहचान पत्र, चार्ट, मुख्‍यालय एवं कृषि विज्ञान केन्‍द्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रमाण पत्र, विभिन्‍न कार्यक्रमों के बैनरों का द्विाभाषीकरण; कर्मचारियों का हिन्‍दी प्रशिक्षण; हिन्‍दी कार्यशालाओं का नियमित आयोजन; हिन्‍दी चेतना मास का आयोजन; सी एम एफ आर आइ के 10 क्षेत्रीय एवं अनुसंधान केन्‍द्रों की राजभाषा गतिविधियों का अनुवीक्षण आदि प्रमुख हैं.

सी एम एफ आर आइ में राजभाषा हिन्‍दी वैज्ञानिक अनुसंधान कार्यों से जुडी हुई है. संस्‍थान के अनुसंधान कार्यों का विकीर्णन वैज्ञानिक संगोष्ठियों और अनुसंधान पत्रिकाओं द्वारा देश के सभी भागों में विकीर्णन किया जाता है.

राजभाषा नीति के उत्‍कृष्‍ट निष्‍पादन के लिए संस्‍थान को गृह मंत्रालय, भारत सरकार का इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्‍कार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का राजर्षि टंडन पुरस्‍कार और नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियों के राजभाषा शील्‍ड प्राप्‍त हुए हैं.

CMFRI bags Rajbhasha Gaurav Puraskar

Dr.Imelda Joseph, Principal Scientist and Dr. A. Gopalakrishnan, Director, ICAR- Central Marine Fisheries Research Institute, Kochi CMFRI bagged Rajbasha Gaurav Puraskar 2017-2018 for Non-Hindi Speaking Region for their Hindi article ‘Mariculture technologies for doubling of income of fishermen’ published in CMFRI’s In-House Hindi Magazine‘Matsyagandha’. Dr. Imelda and Dr. A. Gopalakrishnan received the Award from Shri M. Venkaiah Naidu, Hon’ble Vice President of India during the Hindi Day Programme organized at Vigyagn Bhavan, New Delhi on 14th September2018.Shri Rajnath Singh, Union Home Minister, Shri Hansraj Gangaram Ahir, Union Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju, Union Minister of State for Home Affairs also graced the occasion.


केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को राजभाषा गौरव पुरस्कार 

संस्थान के डॉ. गोपालकृष्णन, निदेशक और डॉ. इमेल्डा जोसफ, प्रधान वैज्ञानिक को संस्थान की अर्धवार्षिेक हिन्दी गृह पत्रिका मत्स्यगंधा’ में प्रकाशित मछुआरों की आय बढ़ायी जानने के लिए समुद्री संवर्धन प्रौद्योगिकियॉं’ विषयक लेख के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिंदीतर भाषी क्षेत्र की श्रेणी में राजभाषा गौरव पुरस्कार वर्ष 2017-18’ प्राप्त हुआ. विज्ञान भवननई दिल्‍ली में हिन्‍दी दिवस दिनांक 14 सितंबर, 201को आयोजित गरिमामय हिन्‍दी दिवस समारोह में भारत के माननीय उप राष्‍ट्रपति श्री वेंकय्या नायडु ने पुरस्‍कार प्रदान किया. श्री राजनाथ सिंहगृह मंत्रीश्री हंसराज गंगाराम अहीरगृह राज्य मंत्री और श्री किरण रिजीजूगृह राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित थे। 



                                         

भाकृ अनु केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को राजर्षी टंडनपुरस्कार

     भा कृ अनु प - केन्द्रीयसमुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को वर्ष 2017-18केदौरान क्षेत्र में स्थितसंस्‍थानों में राजभाषा नीति के उत्‍कृष्‍ट निष्पादन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधानपरिषद का राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ. संसथान को यह पुरस्कार 10 वीं बार प्राप्तहो रहा है. भा कृ अनु प के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिनांक 16 जुलाई, 2019 को एन ए एस सीसमुच्चय,नईदिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, सी एम एफ आर आइ औरश्रीमती ई. के. उमा, मुख्य तकनीकी अधिकारी (हिन्दी) ने डॉ. त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भा कृ अनु प सेपुरस्कार प्राप्त किया।

 

ICAR - Central Marine Fisheries Research Institute bags Rajarshi Tandon Rajbhasha Puraskar

       ICAR- Central Marine Fisheries Research Institute, Kochi bagged Rajarshi Tandon Award (Ist Position) instituted by the ICAR, New Delhi for the excellent implementation of Official Language Policy among the Institutes situated in ‘C’ Region for the year 2017-2018. Institute is getting the Award for the 10th time. Dr.A.Gopalakrishnan, Director, CMFRI and Smt.E.K.Uma, Chief Technical Officer (Hindi) jointly received this prestigious Award from Dr. Trilochan Mohapatra, Director General of ICAR on the occasion of ICAR Foundation Day Celebration held on 16th July, 2019 at NASC Complex, New Delhi. 


 

राष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठी मेंपुरस्कार

  डॉ. षिनोज पी., वरिष्ठ वैज्ञानिकऔर डॉ. मिरियम पॉल श्रीराम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सी एम एफ आर आइने केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचीन मेंदिनांक 11 जुलाई, 2019 को भारतीय अर्थव्यवस्था में मात्स्यिकी का योगदानविषय पर आयोजितराष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठी में अपने लेख प्रस्तुत किए। डॉ. षिनोज को उत्कृष्टलेख प्रस्तुतीकरण का प्रथम पुरस्कार प्राप्‍त हुआ।

 

नीलीअर्थव्यवस्था के लिए समुद्री शैवाल का महत्व राष्ट्रीयवैज्ञानिक हिन्दी वेबिनार 

भा कृ अनु प-केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकीअनुसंधान संस्थान, कोच्ची की अनुसंधान गतिविधियों का राष्‍ट्रीय स्‍तर परप्रसार करने और वैज्ञानिक क्षेत्र में हिन्‍दी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्‍य सेदिनांक 09.03.2021 को नीली अर्थव्यवस्था के लिए समुद्री शैवाल का महत्व परराष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी वेबिनार आयोजित की गयी। वेबिनार की उद्घाटन सभा मेंडॉ. बी. मीनाकुमारी, भूतपूर्व उप महानिदेशक (मा. वि.), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,नई दिल्ली मुख्य अतिथि रही। डॉ. पी. कलाधरन, प्रभारी अध्यक्ष, एफ ई एम प्रभाग एवं वेबिनारके मुख्य आयोजक ने सभा का स्वागत किया। डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, भा कृ अनु प-सीएम एफ आर आइ ने अध्यक्ष के रूप में सभा का संबोधन किया। डॉ. पी. पॉल पांडियन, मात्स्यिकी, पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय, मात्स्यिकीविभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली और डॉ. प्रवीण पी., सहायक महानिदेशक (मा. वि.), भा कृअनु प, नई दिल्ली वेबिनार में सम्मानीय अतिथि थे और उन्‍होंने  सभा का संबोधन किया। श्रीमती सीमा चोपड़ा,निदेशक (राजभाषा), भा कृ अनु प, नई दिल्ली ने आशीर्वचन दिया। श्रीमती ई. के. उमा, मुख्य तकनीकीअधिकारी (हिन्दी अनुवादक) ने कृतज्ञता अदा किया। बेबिनार में सी एम एफ आर आइमुख्यालय एवं क्षेत्रीय केन्द्रों व स्टेशनों तथा अन्य मात्स्यिकी संगठनों केवैज्ञानिकों ने अपने लेख प्रस्तुत किए। वेबिनार में डॉ. पी. के. अशोकन, प्रधानवैज्ञानिक एवं प्रभारी वैज्ञानिक, कालिकट क्षेत्रीय स्टेशन, डॉ. वेंकटेशन वी.,वरिष्ठ वैज्ञानिक, भा कृ अनु प-सी एम एफ आर आइ, कोच्ची और डॉ. रतीशकुमार आर.,वैज्ञानिक, भा कृ अनु प-सी एम एफ आर आइ, कोच्ची ने लेखों के प्रस्‍तुतीकरण का मूल्‍यांकनकिया। डॉ. काजल चक्रवर्ती, प्रधान वैज्ञानिक, भा कृ अनु प-–सीएम एफ आर आइ, कोच्ची और डॉ. अनुज कुमार, वैज्ञानिक, सी आइ एफ टी, कोच्ची को उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरणका पुरस्कार प्राप्त हुए । वेबिनर में भाग लिए वैज्ञानिकों को ई- प्रमाण पत्रप्रदान किए गए ।

         National Scientific Hindi Webinar on ‘Seaweeds for Blue Economy’ was organized in ICAR – Central Marine Fisheries Research Institute, Kochi on09.03.2021. Dr. B. Meenakumari, Former DDG(FS), ICAR, New Delhi was the Chief Guest of the inaugural function. Dr. P. Kaladharan, Head in charge, FEM Division and Chief Organizer of the Webinar welcomed the gathering. Dr. A. Gopalakrishnan, Director, CMFRI delivered presidential address. Dr.P. Paul Pandian, Govt. of India. M/o Fisheries, Animal Husbandry &Dairying, D/o Fisheries, New Delhi  and Dr. Pravin P., ADG (FS), ICAR, New Delhi delivered speech as Guests of Honour and Smt. Seema Chopra, Director (OL), ICAR, New Delhi delivered felicitation address. Smt. E. K. Uma, Chief Technical Officer (Hindi Translator) presented vote of thanks. Scientists from CMFRI Headquarters and Regional Centres / Stations and other fisheries Organizations presented their papers in Hindi during the Webinar. Dr. P. K. Ashokan,  Principal Scientist & SIC, CMFRI Calicut Regional Station, Dr. V. Venkatesan, Senior Scientist, ICAR-CMFRI and Dr. R.Ratheeshkumar, Scientist, ICAR-CMFRI evaluated the presentations. Dr. Kajal Chakarborty, Principal Scientist, MBTD, ICAR- CMFRI and Dr. Anuj Kumar, Scientist, CIFT, Cochin received best presentation awards. E- Certificates were provided to the participants of webinar.  


Prizes in National Scientific Hindi Seminar

            Dr. Shinoj P., Scientist, SEETT Division of CMFRI awarded 1st Prize in National Scientific Hindi Seminar on the subject ‘Contribution of Fisheries in Indian Economy’ held at CIFT, Cochin on11.07.2019 for his presentation Contribution on Capture fisheries and Mariculture in Indian Economy in Hindi. Visakhapatnam Regional Centre of CMFRI also bagged prize in Poster presentation during Hindi Seminar conducted by CIFT, Visakhapatnam Centre on 20.07.2019.


हिन्दी पखवाड़ा समारोह 2023

      भा कृ अनु प – केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकीअनुसंधान संस्थान में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सरकारी कामकाज मेंराजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से दिनांक 14 से 28 सितंबर 2023 तक विविध कार्यक्रमों के साथहिन्दी पखवाड़ा मनाया गया।

     राजभाषा हिन्दीके प्रयोग को बढाने के लिए एक उत्साहवर्धक वातावरण सृजित करने का आह्वान देते हुएघोषणा के द्वारा दिनांक सितंबर 14, 2023 को हिन्दी दिवस के दिन हिन्दी पखवाड़ा की शुरुआत हुई। इसअवसर पर माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रेरणाप्रद सन्देश पोस्टरके रूप में नोटीस बोर्ड पर प्रदर्शित किया। हिन्दी भाषा के कुछ प्रमुखसूक्तियों के स्टैंडी और डिजिटल डिस्प्ले बनाए और प्रदर्शित किए गए। हिन्दी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम, जो किहिन्दी स्मृति परीक्षा, हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन, हिन्दी अंताक्षरी, हिन्दी सुलेख एवंहिन्दी टंकण प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।बोलचाल की हिन्दी विषय पर हिन्दी कार्याशालादिनांक 27 सितंबर 2023 को आयोजित की गयी। संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियोंने बड़ी रूचि से प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में डॉ.ए.गोपालकृष्णन,निदेशक ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिताओं में अधिक अंक प्राप्तएम बी ई प्रभाग को राजभाषा रॉलिंग ट्रॉफी प्राप्त हई। डॉ.ग्रिन्सन जोर्ज, अध्यक्ष,एम बी ई एम डी और प्रभाग के कार्मिकों ने राजभाषा रॉलिंग ट्रॉफी निदेशक महोदय सेस्वीकार की।

डॉ.ए.गोपालकृष्णन,निदेशकराजभाषा रॉलिंग ट्रॉफी प्रदान करते हुए

पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिताओं की झलक

हिन्दी कार्यशाला

   संस्थान के राजभाषाकार्यान्वयन कार्यक्रमों में प्रमुख है हिन्दी कार्यशाला का आयोजन।  हर तिमाही में एक हिन्दीकार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस अवधि के दौरान कर्मचारियों को हिन्दी में कामकरने का प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दिनांक 27 सितंबर, 2023 को बोलचालकी हिन्दी विषय पर हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गयी।श्रीमती प्रिया के.एम., वरिष्ठ तकनीकी सहायक(हिन्दीअनुवादक), सी एम एफ आर आइ ने कक्षा का संचालन किया। संस्थान मुख्यालय केकर्मचारियों ने बड़ी उत्सुकता से कार्यशाला में भाग लिया।


 Hindi Fortnight Celebration 2023

       With a view to encourage staff members of the Institute to do their work in Hindi, Hindi Fortnight was observed from 14th to 28th September, 2023 with various programmes. Hindi Fortnight celebration was started on September 14th, Hindi Day by giving announcement for creating an encouraging environment in order to propagate and promote the use of Hindi language. At this occasion an encouragement message of Shri. Narendra Singh Tomar, Minister of Agriculture & Farmers’ Welfare was displayed as poster in Notice Board. Standees and digital display regarding the quotations of eminent personalities were made and displayed.

         During the period competitions such as Hindi Memory Test, Hindi Noting & Drafting, Hindi Antakshari, Hindi Hand writing & Hindi Typing were conducted and Hindi Workshop on Spoken Hindi was conducted during the period. Officers and staff members of the Institute attended the programmes with more enthusiasm. Dr.A.Gopalakrishanan, Director distributed prizes to the winners of competitions. MBEM Division received Rajbhasha Rolling Trophy for securing more points in Hindi competitions. Dr.Grinson George, Head, MBEM Division and officials of the division received trophy from Director, CMFRI. 

Hindi Workshop

        Hindi Workshops are being conducted regularly in the Institute in every Quarter. In order to encourage staff members of the Institute a Hindi Workshop on Spoken Hindi was conducted on 27th September 2023. Smt. Priya K.M., Senior Technical Assistant (HT), CMFRI conducted the class. Staff members attended the Workshop with very enthusiasm.

Back to Top